लाल किले के पास एक कार में हुए तेज़  धमाके में 10 लोगों की मौत, 24 से अधिक घायल, प्रधानमंत्री सहित विभिन्न नेताओं ने शोक व्यक्त किया।

राष्ट्रीय

दिल्ली में लाल किला मेट्रो के पास भीषण धमाका हुआ है।इस धमाके में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है,जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

ब्लास्ट के बाद हर तरफ अफरातफरी का माहौल रहा. जिसने में धमाके की गूंज सुनी वो सन्न रह गया। आस पास से गुजर रहे लोगों ने हालात बयां किए। उन्होंने बताया कि कई गाड़ियों में आग लग गई. कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्लास्ट के बाद हम लोग इतने डर गए थे कि जमीन पर तीन से चार तो गिर भी पड़े।

दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसपास मौजूद कई गाड़ियों में आग लग गई और कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं जिन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएमी मोदी ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मामले की ब्रीफिंग ली है। विस्फोट को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आप पार्टी के अरविन्द केजरीवाल सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने दुख जताया हैएक चश्मदीद ने बताया, “कार में विस्फोट इतना भयानक था कि गाड़ियों के साथ आसपास खड़े लोगों के चीथड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, तो वहीं पुलिस ने पॉलिथीन में शवों के चीथड़ों को भरकर जांच के लिए भेजा. एक को तो जलते हुए देखा.”

दिल्ली में हुए धमाके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने धमाके की जानकारी मिलते ही उन्हें फोन किया. अमित शाह ने कहा कि जांच जारी है और विस्फोट का कारण जल्द पता चल जाएगा. वह खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. गृह मंत्रालय में कल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *