राहुल गांधी बेगूसराय में मछुआरों के साथ तालाब में उतर गए मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

राजनीति राष्ट्रीय

बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर है ऐसे में बेगूसराय में शनिवार को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला जब लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खुद तालाब में उतर गए और तैरते हुए दिखाई दिए। उन्होंने स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया।


राहुल गांधी का यह रूप देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें तालाब में उतरकर जाल डालते और मछलियां पकड़ते देखा – एक दृश्य जो राजनीतिक मंचों से कहीं आगे जाकर लोक संस्कृति और ज़मीन से जुड़ाव का प्रतीक बन गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से तालाब में तैयारियां चल रही थीं,जब राहुल गांधी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. फिर वे बिना हिचकिचाए तालाब में उतरे और मछुआरों के साथ जाल डाला।

तालाब किनारे मौजूद लोगों ने कहा, “ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा, जब कोई बड़ा नेता इस तरह हमारे बीच उतरे, हमारी परंपरा को अपनाए, यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
इस मौके पर वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे। तीनों नेताओं ने एक साथ तालाब में उतरकर ग्रामीणों के साथ बातचीत की और स्थानीय भोजन का स्वाद भी चखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *