भव्य कार्यक्रम में विधिवत शुभारंभ किया जाएगा वरिष्ठ नागरिकों की बनी संस्था का ।आज रानीपुर मोड़ पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल की कार्यकारिणी की एक बैठक अमरीश रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री गोपाल कृष्ण बडोला ने पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि हुई और आगामी कार्यक्रमों का एजेंडा रखा। संस्था के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था के सदस्यों को एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागीता करनी चाहिए और वरिष्ठ जनों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से संवाद करने की बात भी कहीं।राकेश गुप्ता ने बताया की पिछली बैठक में जिन दो मुख्य बिंदुओं पर बात हुई थी वह कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
बृजभूषण विद्यार्थी ने उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने की बात कही उन्होंने संस्था में अधिक लोगों को जोड़ने को कहा। सुभाष कपिल ने कार्यक्रम आयोजन के लिए समिति बनाने और अलग-अलग कार्यों का विभाजन करने की बात कही। सदस्यों ने काउंसिल के लिए सदस्यता अभियान चलाने की बात कही। आम सभा अगले महीने 8 से 10 नवंबर के बीच आयोजित कराए जाने पर सहमति बनी।इस अवसर पर कमल सेठ आदि ने भी विचार रखें।

