साईं सृजन पटल की मासिक पत्रिका के 14 वें अंक का विमोचन पटल के जोगीवाला स्थित कार्यालय में स्पेक्स संस्था के अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक डाॅ.बृजमोहन शर्मा ने मंगलवार को किया। संपादकीय टीम के इस सराहनीय प्रयास के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह पत्रिका सही मायनों में उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत की ध्वजवाहक है। पत्रिका में प्रकाशित लेख और जानकारियां अत्यंत अर्थपूर्ण और महत्वपूर्ण हैं। वर्तमान पीढ़ी तक इन चीजों को पहुंचाने का यह एक सार्थक प्रयास है। पत्रिका के मुख्य संपादक सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि यह पत्रिका उत्तराखंड में लेखन और सृजन के लिए प्रतिबद्धता को लेकर आगे बढ़ रही है। अपने प्रकाशन का एक वर्ष का महत्वपूर्ण पड़ाव पार करने के पश्चात पत्रिका का आज 14 वां अंक पाठकों के तैयार है। नित नई जानकारी देने और समसामयिक लेखों के प्रकाशन के कारण ही पत्रिका आज इस मुकाम तक पहुंच पाई है। उत्तराखंड प्रदेश से जुड़े सामान्य ज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं में इसकी उपयोगिता ने भी इसे युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाया है। उप संपादक अंकित तिवारी ने कहा कि पत्रिका के हर अंक में प्रकाशित सामग्री विविधतापूर्ण है और प्रामाणिक भी है। अनछुए पर्यटन स्थलों की समग्र जानकारी देना भी हमारा प्रमुख उद्देश्य है। नवोदित लेखकों की रचनाओं के लिए यह पत्रिका एक सुलभ और स्तरीय मंच बनता जा रहा है। सहायक संपादक अमन तलवाड़ के कहा कि डिजिटल युग में पत्रिका देश-विदेश के पाठकों तक वेबसाइट के माध्यम से एक क्लिक पर उपलब्ध है। प्रवेशांक से अद्यतन नवीनतम अंक पाठकों को पत्रिका के विमोचन के बाद उपलब्ध करवा दिया जाता है। लेखक भी अपनी रचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहे हैं। विमोचन कार्यक्रम में श्रीमती नीलम तलवाड़,अध्यापक कौशिक तिवारी,इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया के सीईओ अक्षत व अन्य लोग मौजूद रहे।

