हरिद्वार हेल्थ क्रिकेट प्रीमियर लीग-द्वितीय संस्करण-2025 का सफल समापन,हरिद्वार हेल्थ वारियर सीएमओ 11 ने चैंपियनशिप जीती।

खेल शिक्षा स्वास्थ्य हरिद्वार

आज रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी  हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हरिद्वार हेल्थ क्रिकेट प्रीमियर लीग – द्वितीय संस्करण 2025 का भव्य समापन  किया गया।

इस लीग का उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सकों/कर्मचारियों के मध्य आपसी समन्वय, टीम भावना तथा स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना तथा मोबाइल फ़ोन का अधिक प्रयोग/ नशे से दूरी बनाने हेतु रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों एवं विभागों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

फाइनल मैच हरिद्वार हेल्थ वारियर सीएमओ 11 बनाम हरिद्वार हेल्थ वारियर ब्लास्टर टीम के मध्य खेला गया, जिसमें बलास्टर ने 148 रन 20 ओवर में 6 विकेट खो कर बनाये जिसके जवाब में  सी एम ओ 11 ने 19.5 ओवर में 149 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की । इस प्रकार सी एम ओ 11 टीम विजेता रही तथा  हरिद्वार हेल्थ बलास्टर टीम उपविजेता घोषित हुई। मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब बैट्समैन डॉ मशरूफ को और बेस्ट फील्डर का डॉ नालिंद को प्रदान किया गया बेस्ट बेस्टमैन डॉ राव अकरम बने तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रति चिन्ह दिए गए।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय निरंजनीय अखाड़ा  के सचिव, माँ मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेला हॉस्पिटल डॉ राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

आयोजन समिति द्वारा सभी प्रायोजकों, सहयोगी संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।

कमेटी की तरफ से डॉ यशपाल, डॉ हेमंत खर्कवाल, अवनीश, चीकू, अखिलेश, डॉ नालिन्द, अनुज गुप्ता, धीरेन्द्र नेगी आदि ने आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *