राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए होगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं।

खेल हरिद्वार

‘ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए होगी खेल प्रतियोगिताएं, हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस।जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत करवाया है कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वाधान में हॉकी के जादूगर स्य० मेजर ध्यान चन्द जी के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निम्नलिखित तिथियों में निम्त स्थानों पर किया जा रहा है। खेल का नाम,आयु वर्ग,दिनांक एवं समय,आयोजन स्थन,सद‌भावना दौड़ , 14 वर्ष से बालक/बालिका कम 16 वर्ष से कम बालक/ बालिका एवं ओपन बालक बालिका,28.08.2024 प्रातः 8.30 बजे,भगत सिंह चौक से रानीपुर मोह होते हुए भल्ला स्टेडियम,हाकी प्रतियोगिता, अन्डर 21 बालिका एवं ओपन बालिका वर्ग, 28.08.2024 से 29 08.2024, वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार ,बैडमिंटन प्रतियोगिता, 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, 28.08.2024 से 29. 08.2024, स्पॉट्स स्टेडियम रोशनाबाद ।उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु आधार कार्ड लाना आवश्यक है। प्रतियोगिता के विजेता तथा उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। सद्‌भावना दौड़ में पुरस्कार लक्की ड्रा के माध्यम से वितरित किया जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *