हरिद्वार पुलिस एक्शन में- दो स्मैक तस्कर, चार टप्पेबाज और चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार किए।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

: स्मैक समेत दो पकड़े
लकसर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। लक्सर रुडकी मार्ग से कुंआखेडा कचरा फैक्ट्री जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किए गए आरोपियों रविन्द्र पुत्र रमेश निवासी ग्राम कुडी नैतवाला लक्सर व जौनी पुत्र पप्पन निवासी ग्राम खेडी खुर्द लक्सर के कब्जे से क्रमशः 7.30 ग्राम तथा 7.34 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई हरीश गैरोला, हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश, हेडकांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल अरविंद व वीरेंद्र शामिल रहे।

टप्पेबाज दबोचे
नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने की योजना बना रहे चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों 1-राहुल पुत्र महेश, पवन कुमार पुत्र राकेश, गौरव पुत्र नरेन्द्र व राहुल पुत्र राजेश निवासी दिल्ली के कब्जे से पुलिस ने ब्लेड कटर बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एएसआई राधाकृष्म रतूडी, कांस्टेबल खुशीराम व चेत शामिल रहे

चोरी किए सामान सहित दो गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है। शंकर हवेली हरकी पैड़ी निवासी परमिन्दर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर एलईडी टीवी व लैपटाप चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कांगड़ा पुल से भीमगौड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते से करन अग्रवाल पुत्र धर्मेन्द्र अग्रवाल निवासी सुदर्शन अपार्टमेन्ट खडखडी व शुभम उर्फ जल्लाद पुत्र सूरज प्रकाश निवासी रामगढ निकट सन्तोषी माता मन्दिर खडखडी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई राधाकृष्ण रतूड़ी, हेडकांस्टेबल संजयपाल व कांस्टेबल मानसिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.