मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रक्तकेंद्र का औचक निरीक्षण किया रक्तकेंद्र के बाहर सीवर की गंदगी देख कर भड़के।
आज बृहस्पतिवार को रक्तकेंद्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा आर के सिंह ने औचक निरीक्षण किया उन्होंने रक्तकेंद्र में रक्त आपूर्ति हेतु सभी ब्लड ग्रुप रहें उनके द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 स्वास्थ्य पखवाड़ा लगाया जाएगा दिनांक 17 सितंबर को सामू स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला में स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, लगाए जाएंगे
उन्होंने रक्तकेंद्र के बाहर गंदगी देख कर नाराजगी जाहिर की सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है जिससे संक्रामक रोगों का खतरा हो सकता है, इसके लिए उन्होंने तत्काल ही इस समस्या को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए ।
कर्मचारी नेता दिनेश लखेडा ने कहा कि इसके लिए नगर आयुक्त, विधायक मदन कौशिक और महापौर जी को संगठन द्वारा अवगत कराया गया है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ,एक बार फिर विधायक जी और मेयर साहिबा से मिलकर कई महीनों से सीवर लाइन के पानी की लिकिज के लिए सीवर को मेन लाइन से जोड़ने का अनुरोध किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान रक्तकेंद्र प्रभारी डा रविन्द्र चौहान, अमित कुमार, हरीश सेमवाल, रेना नय्यर, बेबी सैनी, दिनेश लखेडा, वणिक चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे।



