शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक वॉलीबॉल मैत्री मैच श्रृंखला का आयोजन आज एसडी इंटर कॉलेज कनखल के मैदान में कनखल स्पोर्ट्स क्लब टीम एवं एसoएमoजेoएन पी जी कॉलेज स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार के मध्य मैत्री मैच का आयोजन किया गया।
अचानक हुई बारिश के कारण पांच मैचो की श्रृंखला की जगह तीन मैच की श्रृंखला कराई गई जिसमें कनखल स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय श्री प्राप्त की जबकि एस एम जै एन डिग्री कॉलेज स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा ।
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया जबकि विजेता टीम को ट्रॉफी मेडल वॉलीबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी विक्रम शाह के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। मैत्री मैच श्रृंखला का आयोजन एसoएमoजेoएन पी जी कॉलेज के खेल प्रशिक्षक भारत भूषण के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। आयोजन में दीपेंद्र शास्त्री, सतपाल सत्ता , चंदू थपलियाल ,मुक्की आदि ने मैत्री मैच के आयोजन में सहयोग प्रदान किया ।मैत्री मैच का आयोजन डॉo सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी की जयंती ( शिक्षक दिवस) के उपलक्ष्य में किया गया।



