राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर प्रेस क्लब हरिद्वार की शिक्षकों के सम्मान में सराहनीय पहल, शिक्षकों को पटका पहनाकर दिया सम्मान।
संत कबीर दास जी का रचित दोहा ‘गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताए’ । प्रेस क्लब हरिद्वार में आज किया गया गुरुओं का सम्मान। आज शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
प्रेस क्लब सभागार में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। आज हर कोई ज्ञान और जानकारी पाने के लिए शिक्षक के पास नहीं जा रहा, बल्कि मोबाइल या कम्प्यूटर में गूगल में सर्च कर रहा है। किताब से लेकर स्क्रीन तक की यह यात्रा ज्ञान तो दे रही है, लेकिन संस्कार और मानवीय मूल्य पीछे छूटते जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षक का महत्व, दायित्व और भी बढ़ जाता है। ज्ञान के साथ संस्कार और संवेदनशीलता ही शिक्षक की सबसे बड़ी पहचान है।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक दीपक मिश्रा ने कहा कि भारत में हर साल 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। यह दिन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की शुरुआत 1962 में हुई। जब 1962 में डॉ. राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने, तो उनके कुछ पूर्व छात्रों और मित्रों ने उनके जन्मदिन को भव्य रूप से मनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन डॉ. राधाकृष्णन ने इस विचार को विनम्रतापूर्वक ठुकराते हुए कहा कि उनके जन्मदिन को व्यक्तिगत उत्सव के रूप में मनाने के बजाय, इसे शिक्षकों के सम्मान में समर्पित किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, ताकि देशभर के शिक्षकों के योगदान को मान्यता दी जा सके। तभी से भारत में 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी ने कहा कि शिक्षक वही होता है, जो हमें पढ़ा रहे हैं, लेकिन जहां सीखने की बात आती है तो एक छोटा बच्चा भी कभी-कभी ज्ञान की बात सीखा जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर ने कहा कि बच्चों के निर्माण में गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई दी।प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ रजनीकांत शुक्ला ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षों अमित शर्मा श्रवण झा और संजय रावल ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीइस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. रजनीकांत शुक्ला, डॉ. शिवा अग्रवाल, डॉ. रूपेश शर्मा, डॉ. योगेश योगी, डॉ. परविंदर कुमार, सुभाष कपिल, दीपक मिश्रा, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, संजीव शर्मा और सुदेश आर्य को पटका और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज खन्ना, राधेश्याम विद्याकुल,काशीराम सैनी, आशीष धीमान, जहांगीर मलिक, आशीष मिश्रा, एमएस नवाज, , शिप्रा अग्रवाल, सचिन सैनी समेत कई पत्रकारों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।






