ओल्ड लंदन हाउस भवन में भीषण आग लगी, एक वृद्धा की मौत, नैनीताल के पुराने हेरिटेज मकानों में शामिल था यह भवन।

उत्तराखंड दुर्घटना

नैनीताल में एक पुराने घर में लगी भीषण आग की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत।,दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया आग पर काबू।

https://youtube.com/shorts/Ez5qs06Jgeo?si=8_TqmFnJ73kjByig

मल्लीताल के मोहन चौराहे में ओल्ड लंदन हाउस भवन में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आग लगने से घर पूरी तरह जलकर राख हो गया.ओल्ड लंदन हाउस के नाम से जाना जाने वाले इस हैरिटेज भवन में कई अलग अलग हिस्सेदार हैं।अलग अलग स्वामित्व वाली इस भवन में भूमि और निचले ताल पर कई दुकानें हैं।

स्थानीय लोगों ने घर में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में लगी आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में मां और बेटा रहते थे,फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला के शव को घर से बाहर निकाला, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

आईजी रिद्धि अग्रवाल ने बताया जिस घर में आग लगी वह लकड़ी से बना पुराना घर था। जिसमें आग तेजी से लगी, इसके बावजूद भी दमकल और पुलिस ने तत्परता से आग को फैलने से रोका। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थी। पुलिस एसडीआरएफ दमकल और एनडीआरएफ की टीम समेत स्थानीय लोगों द्वारा करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से घर व सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शानो देवी की दर्दनाक मौत हो गई।

घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग को भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।  जिस घर में आग लगी उस घर में सिर्फ मां और बेटा रहते थे। बताया जा रहा है कि जिस वक्त घर में आग लगी बेटा घर से बाहर था, जिस कारण उसकी जान बच गई और बुजुर्ग महिला आग की चपेट में आ गई।

जिस घर में आग लगी वह नैनीताल के पुराने भवनों में से एक है। जिसके ग्राउंड फ्लोर पर करीब दर्जन भर से अधिक दुकानें और रेस्टोरेंट हैं। घर में आग लगने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी लोगों ने अपनी-अपनी दुकान तत्काल खाली की। हालांकि आग दुकान तक नहीं पहुंची है।
मामले पर नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद नैनीताल पुलिस व दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। हल्द्वानी, रामनगर और उधम सिंह नगर समेत अन्य स्थानों से दमकल की गाड़ियों को नैनीताल बुलाया गया। साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी मौके पर मौजूद रही. संयुक्त टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *