सूखी नदी में आई बाढ़ में एक ट्रक बहा,पहले भी कारें बही थी इसी स्थान पर,भैंस भी गंगा में जाने से बची।

आपदा समस्या हरिद्वार
Listen to this article

सूखी नदी में आई बाढ़ में आज फिर एक ट्रक बहा, पहले भी कारे बही थी इसी स्थान पर,भैंस भी गंगा में जाने से बची।

कई दिनों के बाद हरिद्वार में आज जमकर बारिश हुई। 2 घंटे में करीब 100 मिली मीटर से अधिक बारिश हो गई जिससे बाद जहां तहां जल भराव हो गया। खड़खड़ी क्षेत्र में सूखी नदी है जिसमें अक्सर पानी नहीं आता लेकिन बारिश के मौसम में पहाड़ों का पानी आ जाता है ऐसे ही आज बारिश के बाद आए पानी के सैलाब में एक ट्रक बह गया और बहकर गंगा जी में चला गया। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इससे पूर्व भी 29 जून को ईसी प्रकार पानी आया था और कई कारें बह गई थी लेकिन इसका संज्ञान नहीं लिया गया

जिसके चलते आज फिर एक ट्रक बह गया । गनीमत यह रही की उसमें कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो यह बड़ी दुर्घटना हो जाती।इसी दौरान जंगल से कुछ भेसें भी बहकर आई और उनकी किस्मत अच्छी थी उन्हें जैसे तैसे बाहर निकाल दिया गया। देखें इन दोनों के वीडियो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.