कई घंटों की मेहनत के बाद रेलवे ने आज दोपहर काली मंदिर के निकट रेलवे ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाकर ट्रैक सुचारू करने में सफलता प्राप्त की।कल शाम पहाड़ से बड़े बड़े बोल्डर गिरने से हरिद्वार देहरादून रेलवे मार्ग बाधित हो गया था।
जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी और कुछ को शार्ट किया गया। लेकिन करीब 21 घंटों की मेहनत के बाद रेलवे की टीमों ने आज दोपहर ट्रैक से सभी बोल्डर और मलबा हटा लिया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,प्रेमेंद्र डोभाल, भीम गौड़ा प्राचीन काली मंदिर पहुंचे जहां पहाड़ से बोल्डर आने से रेल यातायात बंद हो गया था ।उन्होंने वहां चल रहे हैं कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश देने के बाद मनसा देवी व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर के प्रबंधक व अन्य कर्मचारियो से वार्ता की तथा दुर्घटना के बाद दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किया जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ-साथ आवश्यक सुझाव भी दिए। रेल यातायात आरंभ होने पर सभी ने राहत की सांस ली।



