बेटी को गंग नहर में धक्का देकर मारने का आरोपी पिता आया पुलिस की गिरफ्त में,शादी को लेकर चल रहा था विवाद ।बेटी को धक्का देकर गंग नहर में डुबो देने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई प्रदीप कुमार धीमान निवासी सिडकुल द्वारा अपनी 17 वर्षीय पुत्री को मंगलौर गंग नहर पुर से धक्का मार कर मौत के घाट उतार दिया।
मानव जीवन में ऐसी घटनाएं बहुत कम सुनने को मिलती है परंतु कलयुगी में हर चीज संभव है । सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहां पर काफी कावड़िया जो कि आरोपी प्रदीप कुमार के इस प्रकार के कृत्य से आक्रोशित थे तथा उसके साथ मारपीट पर उतारू हो रहे थे। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि शादी के मनमुटाव को लेकर प्रदीप ने अपनी पुत्री को मंगलौर गंग नहर पुल से धक्का दे दिया। जिससे कि वह गंग नहर में डूब गई। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रदीप धीमान पुत्र आत्माराम निवासी डालूवाला थाना सिडकुल हरिद्वार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।
पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली,उप निरीक्षक बलवीर सिंह,उप निरीक्षक वीरपाल सिंह,अपर उप निरीक्षक गजपाल राम,हेड कांस्टेबल श्यामबाबू, कांस्टेबल पुनीत सेमवाल शामिल रहे।

