उत्तराखंड के डीजीपी ने प्रेस क्लब हरिद्वार में साइबर क्राइम पर परिचर्चा में भाग लिया, जागरूकता ही इससे बचने का सबसे बड़ा उपाय।

Police उत्तराखंड समस्या सम्मान हरिद्वार

आज प्रेस क्लब हरिद्वार में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा लिखित पुस्तक साइबर एन्काउन्टर्स पर परिचर्चा और उत्तराखंड पुलिस की चुनौतियां विषय पर संवाद पर चर्चा हुई जिसमें डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार शामिल हुए उन्होंने कहा कि अब आई टी सेक्टर के क्राइम ज्यादा हो रहे हैं पहले चोरी डकैती की घटनाएं होती थी जिसको आसानी से ट्रेस कर लिया जाता था उन्होंने कहा पहले अन्य प्रकार के सभी क्राइम की औसत 9000 थी तो अब साइबर क्राइम के 15 000 के लगभग औसतन मामले आ रहे हैं लेकिन अब अनपढ़ लोग भी फर्जी कॉल कर देते हैं और लोगों को करोड़ों का चूना लगा देते हैं जिनको पकड़ना बहुत मुश्किल होता है , इसकी रोकथाम के प्रयास किया जा रहे हैं जागरूकता ही एकमात्र उपाय है उन्होंने अपनी लिखी पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा की विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की 12 कहानी लिखी है जिनसे क्राइम के प्रकार का पता चलता है। यह पूछे जाने पर की साइबर क्राइम कम पढ़े-लिखे या अधिक पढ़े लिखे लोगों में से किन के प्रति ज्यादा होता है तो उन्होंने कहा साइबर क्राइम के शिकार सभी प्रकार के लोग हो सकते हैं। इस प्रकार साइबर क्राइम के बारे में डीजीपी ने बहुत जानकारी दी एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा की रिटायरमेंट के बाद राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है इसके अलावा बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें काम किया जा सकता है। साइबर क्राइम का शिकार होने पर डरे नहीं पुलिस में जाएं और शिकायत दर्ज करें। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, ड्रग्स आदि विषयों पर भी डीजीपी ने पुलिस का पक्ष रखा। हरिद्वार में कावड़ मेले के बदलते स्वरूप के बारे में भी उन्होंने बताया कि सन 1994 95 से लेकर अब तक कितना परिवर्तन हुआ है उन्होंने पुलिस कर्मियों पर काम के बोझ के बारे में भी बताया कि औसतन पुलिसकर्मी प्रतिदिन 13 घंटे की ड्यूटी करता है।
इससे पूर्व जीपी का प्रेस क्लब में पहुंचने पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया और महामंत्री मनोज रावत ने स्वागत किया इस अवसर पर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, अजय गणपति, निहारिका सेमवाल और भावना कैंथोला सहित अनेक पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पी एस चौहान, बृजेन्द्र हर्ष, कौशल सिखौला आदेश त्यागी,संजय रावल, श्रवण कुमार झा,राजेन्द्र नाथ गोस्वामी सहित सरदार रघुवीर सिंह,अमित शर्मा त्रिलोक चंद भट्ट, रत्न मणि डोभाल , राहुल वर्मा अश्विनी अरोड़ा,जयपाल सिंह हिमांशु द्विवेदी अनिल भास्कर विक्रम छाछर मुदित अग्रवाल मुकेश वर्मा तनवीर अलीऔर सुभाष कपिल नरेश शैली, सुदेश आर्य, प्रतिभा वर्मा,राधिका नागरथ,शिव प्रकाश शिव, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह,रोहित सिखौला, एम एस नवाज विकास चौहान, मनोज खन्ना ,जहांगीर ,जितेंद्र चौरसिया ,महावीर नेगी महताब आलम ,बालकृष्ण शास्त्री ,सूर्यकांत बेलवाल, ललितेंद्र नाथ , कुलभूषण शर्मा अवधेश शिवपुरी,रविंद्र सिंह लव शर्मा ,जोगेन्द्र मावी ,कुमार दुष्यंत एम एस नवाज,राज कुमार,रुपेश वालिया पुरुषोत्तम शर्मा सुमित यशकल्याण, मनीष कारगन, सचिन तिवारी प्रमोद गिरी,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवा अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *