सैकड़ो लोगों ने परिसीमन और सदस्यता को लेकर आपत्तियां जताई थी
हरिद्वार। भेल गृह निर्माण समिति शिवालिक नगर के चुनाव को लेकर कुछ अखबार में सदस्यता की सूची व परिसीमन के बारे में विज्ञप्ति जारी की गई थी के जिसमें चौथ फेस तक के सभी अवंटियों को सदस्य बनाया गया है। और पांचवें फेस के केवल 704 लोगों को ही सदस्य माना है इस पर पंचम फेस के आवेदकों के एकता मंच द्वारा सामूहिक रूप से लगभग 190 लोगों ने गृह निर्माण समिति द्वारा जारी सदस्यता सूची पर आपत्ती जताई है उसी के साथ परिसीमन पर भी सहायक निबंधक के कार्यालय में आपत्तियां दर्ज कराई । आवेदकों का कहना है कि जिस भी आवेदक के समिति में शेयर के पैसे ₹110 जमा है उसे सदस्य बनने का अधिकार है और वह वोट देने से वंचित नहीं किया जा सकता । जिसकी सुनवाई 1 जुलाई को 11:00 बजे निर्धारित की गई थी, परंतु समय से पूर्व सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया अपने कार्यालय से ही उठ कर चले गए और आपत्तिकर्ता एक घंटा कार्यालय के बाहर बैठे रहे उसके पश्चात आवेदकों ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोड को अपनी समस्या बताई , जिस पर उन्होंने सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पुष्कर सिंह पोखरिया को तलब किया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सदस्यता निर्धारित नहीं हो तो चुनाव की अग्रिम प्रक्रिया कैसे हो सकती है और इस पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए रजिस्टर को पत्र लिखा। मुख्य विकास अधिकारी यह भी मानना है कि समिति का सचिव जो की दूसरे प्रदेश में रहता है वह वहां से रहकर कैसे समिति का सुचारू संचालन कर सकता है इस पर पुष्कर सिंह पोखरिया ने बताया कि कि मैने उसको हटा दिया था और पत्र भी जारी कर दिया था लेकिन रजिस्ट्रार के कहने से अपना पत्र वापस ले लिया। जबकि नए सचिव बनने की बात भी रजिस्ट्रार द्वारा ही की गई थी और उन्होंने ही किसी योग्य व्यक्ति को सचिव बनाने का पत्र भी जारी किया । मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट रूप से सहायक निबंधक को निर्देश दिए हैं कि वह सदस्यता निर्धारित होने के पश्चात ही परिसीमन की कार्रवाई करेंगे। आपत्तिकर्ताओं में डॉ हिमांशु द्विवेदी, करणपाल सैनी ,दुष्यंत कुमार सैनी,,राधेश्याम सिंह, उमेश जोशी, डॉ राजीव त्यागी, उमेश जोशी डॉ राजीव त्यागी, अरविंद गर्ग ,एच एस साहू, एसपी बोठियाल,पवन चौहान, परितोष कुमार, आदि मौजूद थे
