कूटरचना/छेड़छाड़ कर फर्जी ई- रवन्ना बना राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले तीन आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरण सहित गिरफ्तार किया।

Police अपराध हरिद्वार

फर्जी ई-रवन्ना मामले का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा

मुकदमा दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर 03 दबोचे

कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद

फर्जी रवन्ना से राजस्व को पहुंचा रहे थे नुकसान

कूटरचना/छेड़छाड़ कर फर्जी ई- रवन्ना बना राजस्व की क्षति पहुंचाने की प्र0खान अधिकारी /खान निरीक्षक जनपद हरिद्वार मौ0 काजिम रजा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम तीनों आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की।
थाना श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि खान निरीक्षक मौ. काजिम रजा ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया हैं कि विनय कुमार बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर श्यामपुर कांगड़ी, हरिद्वार, ट्रक व डम्पर यूके 14 सीए-9889 वाहन अज्ञात चालक और स्वामी एवं पार्टनर मै. महादेव गंगे स्टोन क्रेशर, समसपुर कटेबड़ थाना श्यामपुर हरिद्वार द्वारा ई-रवन्ना में कूट रचना कर छेड़छाड़ कर फर्जी ई-रवन्ना बनाया गया। जिससे राज्य को राजस्व की हानि हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया।
मुकदमा दर्ज करने 24 घंटे से भी कम समय पर तीनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरणसहित पकड़ा गया हैं।
पकड़े गए आरोपी-
1- विनय पुत्र श्री हेमराज सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर हरिद्वार
2- संजय उर्फ संजू पुत्र कशमीरी सिंह निवासी पीलीपडाव श्यामपुर
3- नकुल पुत्र स्व0 रामपाल निवासी गाजीवाली श्यामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *