उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं ऐसे में एक खतरनाक हादसे का वीडियो उत्तरकाशी जिले से सामने आया है, जहां एक वाहन उफनती रिपन नदी में जा गिरा।
उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के लिवाड़ी-फीताड़ी सड़क मार्ग पर एक हादसा हुआ जहां भारी बारिश के कारण रिपन नदी उफान पर थी। इसी बीच, एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बहने लगा। हालांकि, गनीमत यह रही कि वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था।वाहन के नदी में गिरते ही चालक राजू ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाने की कोशिश की। बहाव बहुत तेज था, लेकिन वाहन बीच नदी में एक चट्टान के पास अटक गया। छत पर फंसे चालक ने मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई।राजू की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से उसे बचाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस हादसे में सबसे राहत की बात यह रही कि चालक की सतर्कता और समय पर सवारियों को उतार देने के कारण कई जानें बच सकीं। यदि वाहन में यात्री मौजूद होते, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।प्रशासन की ओर से लगातार यह अपील की जा रही है कि लोग बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें और नदी-नालों के आसपास जाने से परहेज करें। बारिश के इस मौसम में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
