एक बल्लेबाज ने क्रिकेट मैच के दौरान जबरदस्त छक्का मारा और उसके बाद अचानक ही उसकी मौत हो गई।बीच मैदान पर इस क्रिकेटर की मौत क्यों हुई, इसके पीछे की वजह ने हर किसी के होश उड़ाकर रख दिए.
फिरोजपुर (पंजाब) के गुरुहर सहाये में रविवार सुबह डी ए वी स्कूल के ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते समय एक युवा क्रिकेटर हरजीत सिंह को हार्ट अटैक आ गया. हरजीत सिंह इस मैच के दौरान जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एक जोरदार छक्का मारा, जिसके बाद वह पिच के बीच में धीरे-धीरे टहलते आए और नीचे जमीन पर बैठ गए. इसके बाद वह अचानक ही गिर पड़े और उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है.
छक्का मारने के बाद हरजीत सिंह को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. मौत की घटना मोबाइल फोन में कैद हो गई. हरजीत सिंह मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 49 रन बना चुके थे. हरजीत सिंह कारपेंटर का काम करते थे और ये घटना डी ए वी स्कूल के ग्राउंड पर हुई है. मैदान पर मौजूद अन्य साथी खिलाड़ी हरजीत सिंह के पास पहुंचे और उन्हें सीपीआर दी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. हरजीत सिंह के दोस्तों ने बताया कि वह स्वस्थ शरीर वाला व्यक्ति था, लेकिन जब वह अच्छे शॉट खेल रहा था, तो यह हादसा हुआ. इस घटना का वीडियो साथ खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों ने कैमरे में कैद कर लिया।
कई लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात थी कि हरजीत सिंह की सेहत बहुत अच्छी थी. वह शारीरिक रूप से स्वस्थ थे, फिर भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. हरजीत सिंह की मौत के पीछे की वजह ने कई लोगों को हैरान कर दिया।
