डॉ हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में *इंटरनेशनल ओलंपिक डे* बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कल सोमवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा और खेल में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोच और स्पोर्ट्स टीचर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का भी शाल उड़ा कर वह स्मृति प्रदान कर सम्मान किया गया और साथ ही साथ स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह और माला पहनकर कोच स्पोर्ट टीचर और गरीब खिलाड़ियों का सहयोग प्रदान करने वाले विभूतिगण का सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि अध्यापक और स्पोर्ट टीचर का खेल और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है। वह अपने छात्रों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं। वह बिना किसी भेदभाव के अपने शिष्यों को महत्वपूर्ण टिप्स देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करते हैं। स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव भारत भूषण ने कहा कि आज *इंटरनेशनल ओलंपिक डे* पर सहयोगीगण अध्यापक और कोच को सम्मानित करते हुए हमें बड़ा गर्व हो रहा है। जिन अध्यापक और कोच को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंचायती बड़ा खड़ा उदासीन राजघाट कनखल के सम्मानित संत गोविंद दास जी (योगाचार्य) के द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव भारत भूषण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीoएमoराणा (राणा स्पोर्ट्स अकैडमी रुड़की) धर्मेंद्र सिंह चौहान (प्रधानाचार्य आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट)संजय अरोड़ा,,अजय शर्मा (शिक्षा विभाग उत्तराखंड)
हिमांशु चोपड़ा (रोटरी क्लब हरिद्वार)
आकाश चौहान , नागेंद्र राणा( अध्यक्ष भाजपा मंडल ज्वालापुर) अरविंद शर्मा (प्रधानाचार्य डॉ हरि राम इंटर कॉलेज कनखल) राजेश मिश्रा (चीफ स्टारटर एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार)श्रीमति रेखा मिश्रा सुश्री लक्ष्मी राणा नैना अग्रवाल को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंदशर्मा के द्वारा सभी अतिथिगण अभिभावक तथा खिलाड़ियों का धन्यवाद यापित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी (बालक बालिका) टीम के साथ-साथ प्रेम सिंह तथा विद्यालय परिवार ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।


