गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि ने दिलाई शपथ।
हर की पैड़ी में उत्तराखंड पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हरिद्वार द्वारा गंगा सभा के सहयोग से नशा मुक्ति के खिलाफ संध्या आरती के समय नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई गई गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के संयोजन में संयोजन यह कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर हर की पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी,एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हरिद्वार के सब-इंस्पेक्टर ऋषिकांत पटवर, हेड कांस्टेबल मुकेश और सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार जनपद में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर और हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशाखोरों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया है और उसमें बड़ी सफलता मिली है।
श्री गंगा सभा हरिद्वार के स्वागत मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि ने कहा कि आज हर की पैड़ी में हजारों लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
