पौड़ी जिले में मृत व्यक्ति के नाम पर बीमा पॉलिसी और बैंक खाता खोलकर डेथ क्लेम के नाम पर लाखों की ठगी की योजना पर पौड़ी पुलिस पानी फेर दिया है। धोखाधड़ी को अंजाम देने की कोशिश करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एस एस पी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया।
जानकारी के अनुसार आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली कार्यालय के प्रतिनिधि राजीव शर्मा द्वारा कोतवाली पौड़ी में बीते 9 मई को कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें रविंद्र व उषा रानी नाम के दो व्यक्तियों द्वारा आपराधिक साजिश कर आकाश कुमार की मृत्यु के बाद धोखाधड़ी की नीयत से मृतक की जीवन बीमा पॉलिसी आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस से लेकर व लगभग 20 लाख रुपए बीमा दावा करते हुए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराकर मृतक आकाश कुमार के नाम पर केनरा बैंक पौड़ी में खाता भी खुलवाने की बात कही गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचक द्वारा विवेचना में साक्ष का संकलन किया गया तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा मृतक व्यक्ति के आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि में छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी की गई। साथ ही विवेचना के दौरान रविंद्र कुमार व मुकेश कुमार का अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध करना पाया गया। संगठित गिरोह द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम से बीमा कंपनियों में बीमा पॉलिसी खोली जा रही थी और मृतक के नाम पर बैंक में खाता भी खोला गया था। इस ग्राहक ने मृतक के नाम पर खोले गए बैंक खाते पर अपना फोटो लगाया था। पौड़ी पुलिस ने बताया कि गठित टीम द्वारा बीते रोज अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मुकेश कुमार व रविंद्र कुमार को काशीपुर व नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

