हरिद्वार विकास समिति के संयोजन में चल रहे निशुल्क योग क्लास शिविर का आज समापन हो गया।
आज सातवें दिन समिति ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम रानीपुर डीपीएस के छात्र-छात्राओं के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, रानीपुर डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा उपस्थित रहे,कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत जी ने भी सभी उपस्थित जनों को फ़ोन से संबोधित किया।
इस अवसर पे मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओमप्रकाश जामदानी ने कहा योग हमारी संस्कृति का मुख्य आधार है योग के माध्यम से ही अपने जीवन को सुगम और सुंदर बनाया जा सकता है राज्य मंत्री ने हरिद्वार विकास समिति की पहल का स्वागत किया और 7 दिन तक निशुल्क योग क्लास चलाने के लिए समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा और सभी सदस्यों की मेहनत की सराहना की ।
इसी क्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि रानीपुर डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने भी हरिद्वार विकास समिति कि इस पहल का स्वागत किया और कहाँ की भविष्य में हम समिति के साथ मिलकर योग और संस्कृति की जागरूकता के लिए और भी बड़े आयोजन करेंगे।
इस अवसर पर हरिद्वार का समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और उपस्थित छात्र-छात्राओं और हरिद्वार वासियों को योग का महत्व बताते हुए योग को अपने नित्य जीवन में उतारने की बात कही इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, भाजपा नेता गौरव भारद्वाज, नीरव शिवपुरी,नरेश राठौर, कांग्रेस नेता अमित गुप्ता, दीपिका गुप्ता समिति के सम्मानित सदस्य संदीप कुमार, जतिन सोढ़ी, मोहित गौड़,मोहित गर्ग,प्रियवीर सिंह विशनोई, सौरभ शर्मा, रोबिन प्रधान,ईशान शर्मा, जसवीर राणा, गौरव भाटिया आदि उपस्थिति थे।

