आज उत्तराखंड में यूके एसएससी की परीक्षा संपन्न हुई इस दौरान दावा किया गया की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है जिससे हड़कंप मच गया ।बॉबी पवार ने तीन पेज जारी कर दावा किया कि ये लीक पेपर के पेज है।हरिद्वार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की खबर से एसओजी कार्यालय के बाहर उनके समर्थक घंटों हंगामा करते रहे। देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने बाबी पंवार को हिरासत में लेकर उनके आरोपों और उन तक पहुंची पेपर से संबंधित सामग्री के सोर्स को लेकर पुछताछ की गई । एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बॉबी पंवार को हिरासत में लिए जाने का खंडन किया।

उन्होंने कहा कि उनसे पेपर लीक की जानकारी ली गई है उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

वहीं पर्चा लीक प्रकरण पर मचे बवाल के बाद यूकेएसएसएससी के चेयरमैन जीएस मार्तोलिया ने कहा कि इसे हम बेसिकली पेपर लीक नहीं कह सकते। किसी सेंटर से तीन पन्ने बाहर निकले है।जाँच जारी है, जल्द पूरे मामले का पता चल जाएगा। वहीं बेरोजगार संघ इसको लेकर राजधानी में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। कांग्रेस ने इस मामले में सी बी आई जांच की मांग की है।


