देहरादून में एक युवती पर अपने प्रेमी के सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। युवती अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में ही रहती थी। दोनों की शादी की तारीख भी फाइनल हो चुकी थी। लेकिन उससे पहले ही युवक की इस तरह मौत हो गई।
मृतक युवक के पिता देवेंद्र पाल सिंह रावत ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। युवक के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका 27 साल के बेटे अजय और राधिका का प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों बीते एक साल से देहरादून के ही नेहरू ग्राम में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. अक्टूबर में दोनों की शादी होनी थी।
आरोप है कि 26 अप्रैल शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी दौरान राधिका ने सब्जी काटने वाला चाकू को अजय के सीने में गाड़ दिया, जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने युवक को देहरादून के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 27 अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।अजय के पिता के अनुसार, राधिका पिछले एक साल से अजय के साथ लिव इन में रह रही थी. बीते चार महीने से दोनों देहरादून में सिद्ध विहार नेहरूग्राम में किराए पर रहे थे. अजय के पिता का कहना है कि वो पहले से ही अजय और राधिका के प्रेम संबंधों को बारे में जानते थे. दोनों परिवारों को भी इनके रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी. आगामी 7 जून 2025 को दोनों सगाई करने वाले थे और दो अक्टूबर 2025 को इनकी शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही अजय की हत्या हो गई।
वहीं, थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया है कि मृतक युवक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने राधिका के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
