एस एस पी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शांतरशाह पुलिस चौकी के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया।

Police प्रशासन हरिद्वार

पुलिस कर्मियों को मिला नया पुलिस चौकी भवन।


https://youtube.com/shorts/spcwKLCypPo?si=yDqr68sAV8_X7uTV

SSP डोबाल ने अन्य पुलिस ऑफिसर्स संग किया चौकी शान्तरशाह का उद्घाटन

हाईवे स्थित चौकी कानून एवं यातायात व्यवस्था लेकर है महत्वपूर्ण

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए चौकी परिसर में किया गया वृक्षारोपण।



कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आज मातहत पुलिस ऑफिसर्स के साथ विधि अनुसार पूजापाठ कर बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत चौकी शान्तरशाह के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

एसएसपी डोबाल ने पूजा-अर्चना के बाद चौकी परिसर का निरीक्षण किया। चौकी शान्तरशाह के शुभारंभ से क्षेत्रीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना और विश्वास बढ़ा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे अपराध नियंत्रण व यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान SP क्राईम जितेन्द्र मेहरा, SP संचार विपिन कुमार, SP सिटी पंकज गैरोला, समस्त सीओज तथा नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *