हरिद्वार पुलिस के एस एस पी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस मुख्यालय में “ब्लाइंड मर्डर” के दोनों केसों का खुलासा किया।
सेवाश्रम बुजुर्ग हत्या प्रकरण में 04 अभियुक्त दबोचे
आर्यनगर में मिले अज्ञात शव मामले में पकड़ा हत्यारा
दिनांक 11.09.2023 की देर शाम कनखल के बैरागी कैंप में रिटायर्ड सिंचाई कर्मचारी की गला रेतकर निर्मम हत्या संबंधी प्रकरण में थाना कनखल पुलिस एवं सीआईयू टीम ने संदिग्ध का पता लगाने के लिए रात-दिन एक कर दिया और एक महत्वपूर्ण सुराग को खंगालने में तीन दिन बिना आराम किये जनपद में वितरित नीले रंग के 3500 से अधिक ई-रिक्शा को चैक करने में बिता दिए।
इस मैराथन चैकिंग का परिणाम ही था कि पुलिस टीम ने लूट और हत्या के इस बेहद सनसनीखेज मामले में 04 अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की। वारदात के दो मुख्य अभियुक्त मृतक के ही सेवाश्रम में किराए पर रह चुके थे जिन्होंने घर में झाड़ू पोंछा, साफ सफाई के दौरान चाबियों के बड़े-बड़े गुच्छों को देखकर एवं मृतक के बच्चों के अच्छी नौकरियों में होने के चलते, बड़ी रकम पाने की उम्मीद में अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। दो फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
ब्लाइंड कैसे को खोलने पर पुलिस टीम को SSP हरिद्वार द्वारा ₹ 5k व I.G गढ़वाल रेंज द्वारा ₹ 10k एवं DGP द्वारा ₹ 25k इनाम की घोषणा की गई एवं मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस टीम की कार्रवाई से खुश होकर ₹ 51000 का चेक प्रदान किया।
दूसरा केस
ज्वालापुर के आर्यनगर चौक के पास एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद हुआ। काफी प्रयास के पश्चात शव की पहचान जयदेव निवासी बंगाल के रूप में हुई जो काफी समय से ज्वालापुर क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था।
हत्या की संभावना को परखते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम ने विभिन्न प्रयासों के पश्चात मृतक के साथी मजदूर को रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से दबोचा। पूछताछ में पता चला की नशा करने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर अभियुक्त ने भारी पत्थर से सिर कुचलकर साथी की हत्या कर दी और गिरफ्तारी के डर से भागने की जुगत में रेलवे स्टेशन पहुंच गया लेकिन हरिद्वार पुलिस से बच न सका।
बेरोजगारों की बल्ले बल्ले