उत्तराखंड के सीमांत जनपद में जली हुई कार के भीतर महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा, पुलिस जांच जारी।

उत्तराखंड दुर्घटना
Listen to this article

उत्तराखंड के चमोली ज़िले ज्योतिर्मठ में स्थित नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक सुनसान इलाके में खड़ी जली हुई कार के भीतर महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है।

घटना जोशीमठ के तपोवन क्षेत्र के पास की है, जहां शनिवार देर रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ और पुलिस उपाधीक्षक समेत भारी पुलिस बल ने मौके को कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और जांच हर एंगल से की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह उस कार में एक युवक और एक युवती को घूमते हुए देखा गया था। कार कर्नाटक राज्य से पंजीकृत थी – मारुति रिट्ज (KA 01 AG 0590), जिसका मालिक संतोष कुमार सेनापति (बेंगलुरु) बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर महिला का जला हुआ शव कार के भीतर मिला है, जबकि साथ देखा गया युवक लापता है। इस रहस्यमयी गायब होने और जलते शव के चलते हत्या की आशंका गहराती जा रही है। पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी है और उसके मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.