लंबे समय से कोर्ट से ग़ैरहाज़िर चल रहे वारंटियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 03महिला वारंटियों सहित 2 दर्जन वारंटी दबोचे गए।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

एसएसपी के आदेश पर वारंटियो पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही। अलग अलग थाना क्षेत्रों से 3 महिला वारंटी सहित 2 दर्जन वारंटी दबोचे।लंबे समय से कोर्ट से ग़ैरहाज़िर चल रहे वारंटियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई।

माननीय न्यायालय से प्राप्त ग़ैर ज़मानती वारंटों की शत प्रतिशत तामील हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग अलग थाना क्षेत्रों से 03 महिला वारंटियों सहित कुल 23 वारंटियों को दबोचा गया। दिन में सबसे अधिक कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के 15 वारंटियों को पुलिस ने पकड़ा।

कोतवाली नगर हरिद्वार
1. सूरज पुत्र सुरेश निवासी गंगाजली कुंजगली खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
2. दीपक पुत्र बृजपाल निवासी टंकी नं0-6 देवपुरा कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
3. राकेश पुत्र श्रीपाल निवासी विला फार्म ऋषिकेश रोड गंगा अपार्टमेन्ट के बगल में कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
4. पंकज पाल पुत्र श्री बामुकुन्द निवासी पंकज पाल निवासी अनुष्का पाल स्टील फर्नीचर निकट इण्टर कालेज रोड हरिपुर कला मोतीचूर थाना रायवाला जिला देहरादून उम्र- 39 वर्ष
5. दीपक जाटव पुत्र रमेश कुमार जाटव निवासी काशीपुरा मन्सादेवी बाईपास थान कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
6. शशांक शेखर गर्ग पुत्र स्व0 गंगा शरण निवासी म0न0 59 बी निर्मला छावनी हरिद्वार उम्र 63 वर्ष
7. ⁠कपिल अग्रवाल पुत्र लालचन्द अग्रवाल निवासी गुंसाई गली भीमगौडा हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
8. विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली बडा बाजार हरकी पैडी हरिद्वार उम्र 31 वर्ष
9. महिला पत्नी देवेन्द्र निवासी न्यू बस्ती लाईन पार मोतीचूर हरीपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष
10. नितिन पुत्र भूकन यादव निवासी कबाडी बस्ती सर्वानन्द घाट कोतवाली हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
11. रामबाबू उर्फ भूरा पुत्र जोगेन्द्र निवासी लालजीवाला हाल पं0- दीनदयाल पार्किंग के पीछे कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
12. महिला पत्नी स्व0 मनोहर सिंह निवासी झलकारी बस्ती ब्रह्मपुरी हरिद्वार उम्र 52 वर्ष
13. महिला पत्नी संजय कुमार निवासी लोधामंडी इण्ड्रट्रियल एरिया हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
14. आकाश गिरी पुत्र विरेन्द्र गिरी निवासी गुसाई गिरी चौक भीम गौडा खडखडी थाना कोवाली नगर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
15. निशु शर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी 1035 खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 32वर्ष

कोतवाली मंगलौर
1. ओमवीर पुत्र वेदपाल ग्राम कलनपुर थाना पुरकाजी उ0प्र0 वाद स0 909/23 धारा 323,506 आईपीसी
2. वीरपाल पुत्र वेदपाल उपरोक्त।
3. सन्दीप पुत्र वेदपाल निवासी उपरोक्त।
4. उदयवीर सिह पुत्र महिपाल निवासी ग्राम टिकौला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार एसटी न0 113/2024 धारा 147,148,307,323,504,506 आईपीसी।

कोतवाली लक्सर
1. सुरजीत पुत्र मेघराज निवासी मोहम्मदपुर झीवरहेडी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
2. हरेन्द्र पुत्र सुखबीर निवासी सैदाबाद थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
3. चैनपाल पुत्र रामस्वरुप निवासी बाडीटीप थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार

थाना भगवानपुर
1. वासिब पुत्र तुफैल निवासी ग्राम हलजौरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published.