भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने हवन पूजन के पश्चात किया कार्यभार ग्रहण ।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

नवनियुक्त भाजपा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय में हवन पूजन कर विधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया। कार्यालय में हवन पूजन के पश्चात भाजपा पदाधिकारियांे एवं कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा का माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने पार्टी के अति वरिष्ठ नेताओं अशोक त्रिपाठी, राजकुमार अरोड़ा, कृष्णकुमार शर्मा, डा.रघुनंदन चौहान, मास्टर राजकुमार चौहान, महेंद्र सैनी, हुकमसिंह रावत, वीरेंद्र बोरी, हुकमसिंह सैनी, राजेंद्रसिंह चौहान, करुणेश शर्मा, सतवीर त्यागी, डा.अविनाश विरमानी, डा. प्रेम सतलेवाल आदि का अंग वस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आशुतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी संगठन की रीति नीति के अनुसार संगठन हित में सभी को साथ लेकर काम करेंगे और भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए बिना रुके बिना थके लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का काम करें। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, लक्सर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमरीश गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, डा.जयपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि, सुशील चौहान, आशु चौधरी, विकास तिवारी, लव शर्मा, मोहित वर्मा, नकलीराम सैनी, नेत्रपाल चौहान, अनु कक्कड़, चित्रकुमार सैनी, प्रशांत शर्मा, रीता सैनी, नागेंद्र राणा, राजेश शर्मा, अरविंद अग्रवाल, अमित राज, विक्रम सिंह चौहान, कैलाश भंडारी, हीरा सिंह भंडारी, वरुण वशिष्ठ, प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, मन्नू रावत, डा.अश्वनी चौहान, अनिल अरोड़ा, राजीव भट्ट, नीपेंद्र चौधरी, विक्रम भुल्लर, मनीष चौधरी, डा.प्रदीप कुमार, देवेंद्र प्रधान, एजाज हसन, कामिनी सड़ाना, कमल जोशी, कमल प्रधान, विपिन शर्मा, अनुज सिंह, यादराम वालिया, परमिंदर गिल, हरविंदर सिंह, शुभम मंडोला, मनोज पारलिया, विदित शर्मा, सूर्यकांत शर्मा, पंकज गोयल, अजय सोलंकी, संदीप मेहता आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.