असम का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें असम के एक विधायक समसुल हुदा किसी को मारते हुए नजर आ रहे हैं।
फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, असम के धुबरी जिले के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समसुल हुदा का यह वीडियो है। जो एक पुल के शिलान्यास में गए थे, लेकिन वहां उन्हें गुस्सा आ गया और एक आदमी की पिटाई करने लगे।
बताया जा रहा है कि असम के बिलासीपाड़ा में मंगलवार को एक पुल की आधारशिला रखने गए बिलासीपाड़ा पूर्व के विधायक समसुल हुड्डा का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यक्रम के दौरान लाल फीता नहीं मिलने से वे नाराज हो गए और गुस्से में आकर पास खड़े एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। इस अप्रत्याशित घटना से वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
विधायक का यह आक्रोश कैमरे में भी कैद हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो गया जिससे घटना को लेकर विवाद और बढ़ गया।