हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा आज अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया। एच आर डी ए द्वारा कहा गया है कि उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में विकास प्राधिकरण में योजित वाद द्वारा हित्तबद्ध व्यक्ति, श्रीमती सीतादेवी पत्नी श्री अरूण कुमार पण्डित, कृष्ण व भानू प्रताप, राजबीर सिंह रावत द्वारा खालसा एन्क्लेव आन्नेकी हेतमपुर बहादराबाद हरिद्वार किये जा रहे 04 अनाधिकृत निर्माणों को प्राधिकरण टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में सील किया गया। सिलिंग दस्ते में क्षेत्रीय अवर अभियन्ता , सुपरवाईजर ललित कुमार, राधवराम, सुपरवाईजर शुभम सैनी आदि उपस्थित रहे।
