राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर डीआईईटी रुड़की में विज्ञान सेमिनार और क्विज कार्यक्रम आयोजित ,छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

शिक्षा हरिद्वार

28 फरवरी को भारत के महान वैज्ञानिक डॉ सी वी रमन को समर्पित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान सेमिनार और विज्ञान क्विज की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विज्ञान दिवस के अवसर पर डीआईईटी के प्राचार्य और जिला समन्वयक सुरेश चंद्र द्वारा एक भव्य आयोजन का आयोजन किया गया। इस समारोह में दो प्रमुख कार्यक्रमों विज्ञान सेमिनार और विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

विज्ञान सेमिनार के आयोजन में डीआईईटी के छात्रों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया। इस सेमिनार में छात्रों ने विज्ञान के महत्व और इसके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल के छात्रों सतविक तिवारी और अभिनव ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया, जबकि तीसरे स्थान पर राबिया (जीएचएसएस) ने सफलता प्राप्त की।

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में दो राउंड का आयोजन किया गया। पहले राउंड में लिखित परीक्षा ली गई, इसके बाद चार टॉप टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। फाइनल राउंड में बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल के छात्रों सतविक तिवारी और अर्चित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हरंभ और अनघ रहे, जबकि तीसरे स्थान पर व्योम और अनुराग अटल उत्कृष्ट जी आई सी की जोड़ी ने अपनी जगह बनाई।

इस कार्यक्रम में सुशील कुमार, रविंद्र ममगई, बिंदेश्वरी तिवारी, अनिल धीमान, श्रीमती अनिता नेगी, और श्रीमती प्रेरणा आदि गणमान्य लोगों ने ने अपने बहुमूल्य समय से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विज्ञान के महत्व और इसके विकास पर जोर दिया। उन्होंने सी.वी. रमन के विज्ञान में योगदान को बताया और यह भी बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को क्यों मनाया जाता है। वक्ताओं ने छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में नई खोजों और अनुसंधान के महत्व के बारे में प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थित रहने से छात्रों, के लिए यह आयोजन सफल और प्रेरणादायक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *