उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून के तत्वावधान में हरिद्वार के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया जिसमें 160 छात्रों ने भाग लिया।
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गणित दिवस को इस बार जिला संस्थान शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डीआईईटी), रुड़की में मनाया गया जिसमें सुभोध मलिक और सुरेश चंद्रा मुख्य भूमिका में रहे। डीआईईटी के प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में में श्रीमती श्रद्धा शर्मा, प्रीना , अनीता नेगी , बिंदेश्वरी तिवारी आदि विशेष तौर शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में छात्रों के वरिष्ठ समूह में बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल के हेरंभ पाठक और सात्विक तिवारी ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि तीसरा स्थान मारवाड़ कन्या रुड़की की दीपिका पंवार ने प्राप्त किया।
जूनियर समूह में, पहला स्थान प्रेरित राजपूत ने प्राप्त किया, जबकि दूसरा और तीसरा स्थान बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल के रौनक और ओमी सिंह ने हासिल किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में, पहला, दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः दिव्यांश, दीपा और नाजिया ने साझा किया। जूनियर समूह में, दिनेश, अक्षु, वंशिका, रिषभ और जीविका ने अपनी प्रतिभा दिखाई।