विद्युत चोरी रोकना लाइनमैन को भारी पड़ा, उपभोक्ता ने अवैध केबल को काटने गए लाईनमैन को छत से नीचे फैकने का प्रयास किया।

अपराध हरिद्वार

लाईनमैन ने कोतवाली ज्वालापुर में उपभोक्ता के खिलाफ की शिकायत।
तहरीर के साथ घटना का वीडियों भी पुलिस को कराया उपलब्ध।

एलटी लाईन से सीधे केबल जोड कर विद्युत चोरी कर रहे का केबल काटना लाईनमैन को मंहगा पड़ गया। आरोप हैं कि उपभोक्ता द्वारा लाईमैन के साथ गाली गलोच करते हुए हाथापाई कर जान से मारने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सम्बंध में विद्युत विभाग के लाईनमैन ने एक उपभोक्ता के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की है। पीडित ने तहरीर के साथ घटना का वीडियों भी उपलब्ध कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर में केपी उपसंस्थान जटवाडापुल ज्वालापुर हरिद्वार में तैनात लाईनमैन राहुल पाल ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि 18 फरवरी 25 को वह उपखण्ड अधिकारी व अवर अभियंता विद्युत वितरण उपखण्ड ज्वालापुर के नेतृत्व में विभागीय टीम के साथ राजस्व वसूली अभियान के लिए सीतापुर जानकीपुरम गया था। आरोप हैं कि जानकीपुरम निवासी विद्युत उपभोक्ता आकाश द्वारा एलटी लाईन से सीधे केबल जोडकर विद्युत चोरी की जा रही थी। विभागीय अधिकारियों के द्वारा विद्युत चोरी पकड़े जाने पर उनके आदेश पर उसने छत पर जाकर केबल काट दिया।

आरोप हैं कि इसी दौरान आकाश द्वारा आग बबूला होकर छत पर पहुंचकर उसके साथ गाली गलोच करते हुए हाथापाई की गयी और उसको छत से नीचे फैकने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने लाईनमैन की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *