हरिद्वार जनपद के 36 पुलिस कर्मियों को कप्तान परमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा मैन ऑफ द मंथ के तौर पर सम्मानित किया गया।

Police सम्मान हरिद्वार

जनपद में घटित अपराधों के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को कप्तान ने सराहा ।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय हरिद्वार स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याओं को जानने एवं उनके निस्तारण उपरांत कप्तान द्वारा जनपद में घटित गंभीर अपराधों के खुलासों में अहम योगदान देने एवं अपने कार्यों से पुलिस की छवि उज्जवल बनाने पर 36 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ के तौर पर पुरुष्कृत करते हुए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सम्मानित किए गए जवानों के साथ ग्रुप फोटो शूट कर उन्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

सैनिक सम्मेलन में जनवरी 25 के लिए चयनित पुलिस मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित पुलिस कर्मियों में कोतवाली नगर से कांस्टेबल परविन्दर सिंह, थाना श्यामपुर से उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, हेंड कांस्टेबल शेर सिंह, थाना कनखल से उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी, कोतवाली ज्वालापुर से कांस्टेबल रोहित बरोडिया, कोतवाली रानीपुर से उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, थाना सिडकुल से हेंड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मनीष, थाना बहादराबाद से कांस्टेबल अंकित प्रजापति, कोतवाली रूड़की से महिला उपनिरीक्षक अंशु चौधरी, कोतवाली गंगनहर से कांस्टेबल संतोष, थाना कलियर से उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हेंड कांस्टेबल बबलू कुमार, कोतवाली मंगलौर से कांस्टेबल उत्तम सिंह, थाना भगवानपुर से हेंड कांस्टेबल सुधीर, कांस्टेबल मुकेश नौटियाल, थाना झबरेडा से कांस्टेबल देवेश, कोतवाली लक्सर से हेंड कांस्टेबल से ताजबर सिंह खत्री, थाना पथरी से उपनिरीक्षक अजय कुमार, थाना खानपुर से हेंड कांस्टेबल गोविन्द सिंह रावत, थाना बुग्गावाला से कांस्टेबल नरेन्द्र, चुनाव सैल से कांस्टेबल चन्द्रमोहन, कांस्टेबल निर्देश शाह, कांस्टेबल मुकेश उनियाल, हाईकोर्ट सैल से हेंड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, सीआईयू रूड़की से कांस्टेबल अजय काला, मीडिया सैल से कांस्टेबल रितेश कुमार, पुलिस लाईन हरिद्वार से हेंड कांस्टेबल नरेन्द्र बिष्ट, एनडीपीएस मालगृह से कांस्टेबल असलम अली, यातायात लाईन हरिद्वार से उपनिरीक्षक पंकज जोशी, सीपीयू रूड़की से कांस्टेबल सुभाष डबराल, एएनटीएफ से उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, एएचटीयू से कांस्टेबल चालक दीपक चंद, फॉयर स्टेशन मायपुर से लीडिंग फॉयरमैन खजान सिंह और पुलिस दूरसंचार से अपरउपनिरीक्षक कुलदीप बोहरा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *