कांग्रेस नेता दीपक टंडन की गिरफ्तारी की और उसके असलहे को जमा करने की मांग को लेकर भाजपा के नेताओं ने कनखल थाने में धरना दिया। भाजपा कार्यकर्ता विष्णु अरोड़ा ने आरोप लगाया कि दीपक टंडन ने शराब के नशे में उन पर पिस्टल तानी और हवाई फायर किया जिससे बचकर वह भागे और पुलिस को फोन किया उन्होंने पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
उनके समर्थन में भाजपा के कई नेता और पार्षद भूपेंद्र आदि थाने में पहुंच गए थे।
याद रहे इन्हीं दीपक टंडन पर भाजपा नेताओं ने मदन कौशिक पर पतंगबाजी में चाइनीस मांझा को लेकर टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज कराया था। कनखल पुलिस में भाजपा नेताओं को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।
इधर दीपक टंडन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को एक सिरे से नकार दिया। उन्होंने बताया जिस समय की घटना विष्णु अरोड़ा बता रहे हैं उसे समय वह घर पर थे और पुलिस जब भी बुलाएगी वह अपना असलाह लेकर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा यह सब राजनीति से प्रेरित आरोप हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।