कल भेल मध्य मार्ग पर पेड़ गिरने से हुए हादसे में जिलाधिकारी ने मृतका के लिए आपदा मद से चार लाख रुपए की राशि देने के घोषणा की है। साथ ही घायल दूसरी युवती का पूरा इलाज भी कराया जाएगा। हालांकि घायल युवती खतरे से बाहर है जिसका मेला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।कल खराब मौसम के चलते अचानक पेड़ गिरने से दोनों बहनें हादसे की चपेट में आ गई थी। जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था।
जिलाधिकारी ने बताया ऐसे मामलों में आपदा राहत कोष से मदद का प्रावधान है, जिसके तहत निर्णय लेते हुए मृतका के परिवार को चार लाख रुपए की मदद राशि देने का निर्णय लिया गया है।24 घंटे के अंदर यह मदद राशि मृतका के परिवार को दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही घायल महिला का समुचित उपचार हो इसके निर्देश भी एसडीएम को दिये गये हैं।