बार-बार नोटिस देने पर भी नहीं रोका काम तो एचआरडीए ने लिया यह बड़ा एक्शन।

प्रशासन हरिद्वार

काम बंद करने के नोटिस दिए जाने के बावजूद प्लॉटिंग का कार्य जारी रखने पर आज बुधवार को मंगलौर में HRDA द्वारा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

ईदगाह रोड पर कपूर हॉस्पिटल के पीछे रविंदर द्वारा लगभग 15-16 बीघा के क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से भू-विन्यास (अवैध प्लात्टिंग) का कार्य किये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नोटिस निर्गत करते हुए स्थल पर निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए गये, दिए गये आदेशों के बावजूद भी रविन्द्र द्वारा स्थल पर विकास कार्य को नहीं रोका गया, स्थल पर विकास कार्य ना रोके जाने के कारण, संयुक्त सचिव रूडकी के निर्देशानुसार प्राधिकरण की टीम जिसमें अवर अभियंता सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे के द्वारा स्थल पर किये गये विकास कार्य को ध्वस्त किया गया तथा अनाधिकृत निर्माण विकासकर्ता को भविष्य में निर्माण व विकास कार्य बिना प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये ना किये जाने के निर्देश दिया गये|

Leave a Reply

Your email address will not be published.