पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के वोट कटने का खंडन किया गया, हरीश रावत के इस बयान पर पोर्टल में इस आशय का समाचार आया था, देखें वीडियो।

नागर निकाय चुनाव 2024 प्रशासन राजनीति

देहरादून प्रशासन ने खंडन करते हुए कहा है कि कतिपय समाचार पोर्टल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का नाम मतदाता सूची से गायब होने सम्बन्धी भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है जबकि नागर निर्वाचक नामावली-2024 पर मा0 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी एवं उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में विधिवत दर्ज है। जिला देहरादून प्रशासन की ओर से मतदाता सूची की फोटो कॉपी जारी की गई है । जिसमें वार्ड 58 के भाग संख्या 3 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनकी पत्नी सहित परिजनों के नाम अंकित है। एक पोर्टल में इस आशय का समाचार चलाया गया था हरीश रावत का नाम ना तो देहरादून में और ना ही कहीं ओर। जिसको लेकर हरीश रावत के बयान में निरशा झलक रही है।

लेकिन अब इसका खंडन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *