देहरादून प्रशासन ने खंडन करते हुए कहा है कि कतिपय समाचार पोर्टल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का नाम मतदाता सूची से गायब होने सम्बन्धी भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है जबकि नागर निर्वाचक नामावली-2024 पर मा0 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी एवं उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में विधिवत दर्ज है। जिला देहरादून प्रशासन की ओर से मतदाता सूची की फोटो कॉपी जारी की गई है । जिसमें वार्ड 58 के भाग संख्या 3 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनकी पत्नी सहित परिजनों के नाम अंकित है। एक पोर्टल में इस आशय का समाचार चलाया गया था हरीश रावत का नाम ना तो देहरादून में और ना ही कहीं ओर। जिसको लेकर हरीश रावत के बयान में निरशा झलक रही है।
लेकिन अब इसका खंडन हो गया है।