नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन किया गया, देखें इसकी विशेषताएं।

राजनीति राष्ट्रीय
Listen to this article

नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय का आज उद्घाटन हो गया है. सोनिया गांधी ने पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया. इसके बाद अब पार्टी का नया पता बदलकर 9A कोटला रोड हो गया है. इससे पहले कांग्रेस का मुख्यालय 24 अकबर रोड पर था. देखें मुख्यालय की एक झलक

कांग्रेस के नए AICC मुख्यालय का नाम ‘इंदिरा भवन’ है. कहा जा रहा है कि इस दफ्तर को 252 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति में नए मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया.
कांग्रेस के नए मुख्यालय में पार्टी के इतिहास को बयां करती तस्वीरें लगी हुई हैं, जिनमें उन नेताओं की तस्वीरें भी हैं, जिनके गांधी परिवार से मतभेद रहे हैं या जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है. इनमें नरसिम्हा राव, सीताराम येचुरी, प्रणब मुखर्जी और गुलाम नबी आजाद शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.