जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत उसे समय चरितार्थ हुई जब एक ट्रेन एक महिला के ऊपर से गुजर गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और वो बाल-बाल बच गई।
जानकारी के मुताबिक यह घटना प्लेटफार्म नंबर 1 पर उस वक्त हुई जब कोहरे के कारण धीमी गति से चल रही आर्मी स्पेशल मालगाड़ी वहां से गुजर रही थी।
बताया जा रहा है कि महिला प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। अचानक मालगाड़ी के आने से वह ट्रैक के बीच फंस गई ।स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर महिला को तुरंत ट्रैक पर लेटने की सलाह दी. महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचाई। जब तक ट्रेन गुजरती रही लोग उसे लेटे रहने की सलाह देते रहे और जैसे ही ट्रेन रुकी और महिला उठकर बाहर निकली तो सभी ने माता की जय का जयकारा लगाया। घटना का वीडियो हुआ वायरल।