हरिद्वार में नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी कोच गिरफ्तार।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार। नेशनल गेम्स की तैयारियां के दौरान रशिनाबाद स्पोट्स स्टेडियम कैम्प में एक नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ उसके कोच द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई थी। नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ हुए दुष्कर्म की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पीडिता को कैम्प से रैस्क्यू कर मेडिकल के बाद उसको हरिद्वार में आश्रम स्थल पर रखा गया है। पीडिता खिलाड़ी उत्तराखण्ड की रहने वाली है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लियाहै ,जिसके खिलाफ पुलिस ने पोक्सों, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि उत्तराखण्ड में नेशनल गेम्स की तैयारी के दौरान हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोट्स स्टेडियम कैम्प में एक नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी ने बीती शाम अपने कोच द्वारा दुष्कर्म करने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पीडिता को कैम्प से रैस्क्यू करते हुए घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीडिता को मेडिकल कराने के बाद हरिद्वार शहर में आश्रय स्थल पर रखा गया है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर निरीक्षण करते हुए घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर उनको एफएसएल भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी कोच को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी कोच ने अपना नाम भानू प्रकाश पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी टनकपुर जिला चंपावत बताया है। पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ पोक्सों, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी कोच को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश उसको जेल भेज दिया गया है, पूरे प्रकरण की जांच सीओ सीटी जूही मनराल को सौपी गयी है। जांच के दौरान इस घिनौनी घटना में ओर किसी के शामिल होने के साक्ष्य मिलते हैं तो पुलिस उसके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.