05 रुपये के शातिर बदमाश को 05 पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर 05 बजे हवालात में किया दाखिल, अभूतपूर्व बना 5 का योग ,पुलिस टीम को मिला 5 हजार का ईनाम।

Police उत्तराखंड
Listen to this article

उधम सिंह नगर के थाना दिनेशपुर 05 पुलिस कर्मियों की टीम ने करीब तीन माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने 05 पुलिस कर्मियों को दिया, 05 हजार रुपये का नकद ईनाम

गिरफ्तार शातिर अपराधी के परिवार में भी है कुल 05 सदस्य

अपराधी की कुण्डली में 05 के अंक का रहा अभूतपूर्व योग

आबादी क्षेत्र जाफरपुर थाना दिनेशपुर में दशहरे के दिन दिनांक 12.10.2024 को रात्रि में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले वांछित पांच रुपये के ईनामी अभियुक्त को थाना दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार बदलता रहा स्थान, हवालात में हुई नववर्ष की सुप्रभात

अपराधियों ने यदि अपने इरादे नहीं बदले तो बड़ी से बड़ी कार्यवाही को रहें तैयार- मणिकांत मिश्रा एसएसपी ऊधमसिंहनगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.