जानिए नगर निकाय चुनाव में विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र का मूल्य और जमानत राशि किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड प्रशासन
Listen to this article

नगर निगम में मेयर पद के लिए जमानत राशि₹12000 है तो पार्षद पर के लिए₹4000 वहीं नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए जमानत राशि नगर निगम के पार्षद पद से भी कम निर्धारित की गई है।नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी IFMS Uttarakhand की ई-चालान वेबसाइट (https://ifms.uk.gov.in/e-chalan/elogin.aspx) पर भी UKOSH User क्रियेट कर या Quick Pay के माध्यम से ऑनलाईन नामांकन/जमानत धनराशि का भुगतान कर सकते है। चालान का हैड-8443001210501 है। Quick Pay पर हैड हेतु निम्नलिखित विवरण दर्ज किया जाना हैः-
1- Services – 8443-Civil Deposits.
2- Department – Commissioner State Election Commission.
3- District – …………………..
4- Related office for which challan is to be deposited- …………… – Local Body Election Deposit.।
जमानत राशि विभिन्न पदों के लिए इस प्रकार हैं।नगर निगम में मेयर पद के लिए सामान्य जाति के लिए 12000/और आरक्षित के लिए 6000/ पार्षद पद के लिए सामान्य जाति के लिए 4000/और आरक्षित के लिए 2000/, नगर पालिका परिषद के लिए अध्यक्ष पद सामान्य के लिए 6000/आरक्षित के लिए 3000/ सदस्य सामान्य के लिए 1500 और आरक्षित के लिए 750/ नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए सामान्य जाति हेतु 3000/ आरक्षित वर्ग के लिए 1500/ सदस्य नगर पंचायत सामान्य के लिए 600/ और आरक्षित के लिए 300/ रुपए निर्धारित किए गए हैं। नामांकन पत्र का मूल्य अलग से निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.