अल्मोड़ा में लगा राज्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का शिविर।

उत्तराखंड प्रशासन
Listen to this article

अल्मोड़ा।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा मार्गदर्शक कोचिंग संस्थान अल्मोड़ा, इनवाँइस इंस्टिट्यूट खत्याडी व दुर्गम क्षेत्र स्थित ग्राम- माल के पंचायत घर में विधिक जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों छत रयं क्षेत्र ‍की शुरुआत नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” चलाकर की गई व शिविरो में उपस्थित व्यक्तियों को साइबर अपराध, गुड टच, बैड टच, पाक्सो अधिनियम, श्रमिको के अधिकारो, नालसा, सालसा, जिलावववं विश्व विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, एडीआर, नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2015, साइबर हैरेसमेंट, साईबर बुलिंग, मादक पदार्थ निषेध असूचना केन्द्र हेल्पलाइन नंबर 1933, पीओएसपी अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, महिलाओं व बच्चो के अधिकारो, एलएसएमएस , एलएआईएस आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। शिविरों का समापन नालसा थीम गीत “एक मुट्ठी आसमान” चलाकर किया गया| शिविरो में अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल, नीता नेगी व भावना तिवारी उपस्थित रहें।इसके पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा ग्राम खत्याडी में स्थित विधिक सहायता केंद्र का निरीक्षण किया गया व अधिकार मित्र नीमा बिनवाल द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.