श्रीमती शालिनी सैनी ने ढोल नगाड़ों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को अपना आवेदन पत्र सौंपा, और देखें क्या कहा।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

नगर निगम, हरिद्वार के मेयर पद के लिए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी की धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी सैनी ने ढोल नगाड़ों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को अपना आवेदन पत्र सौंपा।

इस अवसर पर श्रीमती शालिनी सैनी ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी उन पर अपना विश्वास जताती है तो वह इस बार भी हरिद्वार नगर निगम की सीट हरिद्वार की जनता के सहयोग से कांग्रेस पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि वह धर्मनगरी, हरिद्वार पौराणिक और धार्मिक पहचाना को बनाते हुए जनता की भावनाओं के अनुरूप हरिद्वार के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा की धामी सरकार को हरिद्वार की जनता, व्यापारी, होटल, रेडी पटरी और जनप्रतिनिधियों से बात करने और उन्हें विश्वास में लेने के बाद ही कॉरिडोर योजना पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कॉरिडोर योजना के लिए हरिद्वार के धार्मिक और पौराणिक स्वरूप से छेड़छाड़ की गई तो यह कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं यदि किसी व्यापारी के प्रतिष्ठान और होटल आदि को तोड़ने का प्रयास किया गया तो कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वह हरिद्वार को साफ स्वच्छ बनाने के साथ साथ हरिद्वार वासियों को बिजली और साफ पानी हरिद्वार की साफ सफाई देने के लिए कृत संकल्प हैं।
शालिनी सैनी के साथ वार्ड नंबर 14 से समर्थ अग्रवाल, श्रीमती सरिता शर्मा, 19 से श्रीमती शिखा शर्मा, 17 से बीना जाटव, वार्ड 21 से प्राची सैनी, कमलेश भारद्वाज, वार्ड 22 से दीपिका गुप्ता, वार्ड 16 से श्रीमती माया देवी, श्रीमती रीना देवी, श्रीमती अनिता सिंह ने ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को अपना आवेदन पत्र सौंपा।
इस इस अवसर पर महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी, अमन गौड़, सुंदर सिंह मनवाल, शशि झा, नलिनी दीक्षित, नीलम सैनी, मंजू गोयल, सुनीता चौहान, वेद रानी, पार्वती नेगी, नहार सिंह यादव, राजेंद्र यादव, मोहित बख्शी, प्रियांशु सैनी, बबली वर्मा, एस पी एस चौहान, चंद्रपाल रघुवंशी, मनोज जाटव, महेंद्र गुप्ता, आशु भारद्वाज, रवि बाबू शर्मा, रजत कुमार, घनश्याम, रोशन लाल ठेकेदार, शुभम सैनी, तेजस्वी गुप्ता, राजेंद्र जाटव, टिंकल उर्फ सतीश, अभिषेक जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.