बाइक सवार ने महिला से किसी के घर का पता पूछा और उसकी चैन झपटकर भाग गया।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

शिवलोक कालोनी में आज दो बाईक सवार लुटेरे महिला के गले से चैन छीनकर चंपत हो गये।
कुंवारा देवी पत्नी उमेद सिंह रावत निवासी मकान संख्या 18 फेज एक शिवलोक कालोनी अपने घर के पास बैठी धूप सेंक रही थी। इसी दौरान एक पैदल युवक उनके पास आया। युवक ने बुजुर्ग महिला से एक घर का पता पूछा । युवक कान पर मोबाइल फोन लगाकार बातचीत करने का नाटक करने लगा।इसी दौरान झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। महिला ने बताया कि लुटेरे का एक साथी आगे एक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर पहले से खड़ा था।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक की उम्र 20-25 वर्ष के बीच है और दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.