हरकी पैडी क्षेत्र में खाना बांटकर गंदगी फैलाने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस ने की कार्रवाई ।

Police अपराध हरिद्वार

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हरकी पैडी क्षेत्र में खाना बांटकर गंदगी फैलाने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्रवाई
आप्रेशन मर्यादा के अन्तर्गत पुलिस अधिनियम में की गयी कार्रवाई
हरकीपैडी प्रतिबंधित क्षेत्र में गंगा घाट पर खाना बांटकर गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में अभियान चलाकर आप्रेशन मर्यादा के अन्तर्गत 10 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम में कार्रवाई की गयी है व भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी है।
चालान किये गये व्यक्तियों का विवरण
01. विजेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी-चण्डीघाट हरिद्वार
02. सचिन पुत्र संतोष निवासी- उपरोक्त
03. दीवान पुत्र नारायण निवासी रोडीबेलवाला हरिद्वार
04. सुरेन्द्र पुत्र छतरीदास निवासी- लालजीवाला हरिद्वार
05. कमल सक्सेना पुत्र जानकी प्रसाद निवासी-उपरोक्त
06. रमेश पुत्र परमेश्वरी निवासी- भीमगोडा गुसांई गली को०नगर
07. गौतम कुमार पुत्र अशोक निवासी-भीमगोडा हरिद्वार
08. सतीश पुत्र खानचंद निवासी- हरिद्वार
09. दिनेशपाल पुत्र भगवानदास निवासी- भीमगोडा हरिद्वार
10. राजेश पुत्र रामसेवक निवासी गुसांईगली खडखडी हरिद्वार

पुलिस टीम
01. उ0नि० अंकुर शर्मा चौकी प्रभारी हरकीपैडी को०नगर
02. कानि० भूपेंद्र गिरि
03. कानि० मान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *