हरिद्वार कॉरिडोर योजना के विरोध में 1 दिसम्बर को निकलने वाले मशाल जुलूस के लिए महानगर कांग्रेस ने व्यापार मंडल के व्यापारियों से मुलाकात की।

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

महानगर कांग्रेस के बैनर तले 1 दिसम्बर को हरिद्वार कॉरिडोर योजना के विरोध में निकलने वाले मशाल जुलूस के लिए आज महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा से मशाल जुलूस में व्यापारियों की सहभागिता हेतु मुलाकात की व शिव गंगा व्यापार मंडल, महालक्ष्मी व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ नुक्कड़ सभा आयोजित कर कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ मशाल यात्रा में सम्मिलित होकर हरिद्वार के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सहयोग व समर्थन की मांग की।।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कॉरिडोर योजना के जरिए भाजपा सरकार हरिद्वार के व्यापारियों की आजीविका को छीनने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के स्वाभिमान और धार्मिक स्वरूप के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि जब कुंभ और अर्धकुंभ में सरकारें सौंदर्यकरण के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाती हैं तो फिर कॉरिडोर की क्या आवश्यकता है? उन्होंने कहा कि हरिद्वार में सीमित क्षेत्र है, जहां कॉरिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर योजना से केवल व्यापारी वर्ग ही प्रभावित नहीं होगा बल्कि होटल, धर्मशाला, रेडी पटरी, रिक्शा आदि कार्य करने वाले भी बुरी तरह से प्रभावित होंगे और उनके रोजगार पर कुठाराघात करने के अतिरिक्त भाजपा सरकार उनके भविष्य को अंधकार में ले जाने का कार्य कर रही है और कॉरिडोर योजना केवल चंद पूंजीपतियों के लिए बनाई गई योजना है।
इस अवसर पर शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा हुई ने कहा कि व्यापारी वर्ग किसी भी सूरत में हरिद्वार में कॉरिडोर नहीं बनने देगा। उन्होंने 1 दिसम्बर को कांग्रेस द्वारा निकाले जाने वाले मशाल जुलूस को पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया।

इस अवसर पर श्री शिव गंगा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित व्यापारी अध्यक्ष अरुण राघव, गोपाल प्रधान,जतिन सोढी,अतुल गुप्ता,योगेश जोशी, सुमित शर्मा,नीरव शिवपुरी,दीपक मेहता,प्रभात गुप्ता,रामनरेश,गौरव शंकर,नवीन वोहरा,नितिन अनेजा,रोहित कुमार, पप्पू, आशीष, राम भंडारी,विष्णु अरोरा,विकास चंद्रा, नवीन सैंस आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.